उत्तरकाशीउत्तराखण्ड

हर्षिल में दो दिन बाद मौसम खुलने से मिली राहत, हेलीकॉप्टर ने जरूरी रसद सामग्री पहुंचाई, लोगों को किया रेस्क्यू

उत्तरकाशी :-  हर्षिल में दो दिन बाद मौसम खुलते ही राहत की बड़ी शुरुआत हुई। मंगलवार को एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने आपदा प्रभावित गांवों तक जरूरी रसद सामग्री पहुंचाई और लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक ले जाया गया।

बीते रविवार को हर्षिल में ककोड़ा गाड़ का जलस्तर अचानक बढ़ गया था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यहां उसके मुहाने पर एक ग्लेशियर भी दिखाई दिया। वन विभाग ने तुरंत जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीआरएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम निरीक्षण के लिए मौके पर रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने वेटरन्स क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल का किक लगाकर किया शुभारम्भ, सर्वश्रेष्ठ प्लेयर को को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह ग्लेशियर पहले से ही वहां मौजूद था, जिससे प्रशासन ने फिलहाल राहत की सांस ली है। लेकिन आपदा के बाद से क्षेत्र के हर नदी-नाले पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉