उत्तराखण्डनैनीतालराजनीति

निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया का चुनाव लड़ने का रास्ता साफ, चुनाव आयोग ने आपत्तियां कीं खारिज

हल्द्वानी। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की चुनाव लड़ने की राह बिल्कुल साफ हो गई है, चुनाव आयोग से उन्हें बड़ी राहत मिली है। बेला तोलिया के नामांकन के खिलाफ लगाई गई आपत्ति को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया है। आयोग ने बेला तोलिया के नामांकन और दस्तावेजों को बिल्कुल सही पाया। बेला तोलिया हल्द्वानी ब्लाक के रामणी आनसिंह सीट से जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने उनके नामांकन को चुनौती दी थी। उन्होंने बेला तोलिया के द्वारा वोटिंग वाले एड्रेस को बार-बार बदलने का आरोप लगाया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉