उत्तराखण्डहरिद्वार

खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने सिखाया सबक, फॉलोवर बढ़ाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे युवा

सोशल मीडिया के इस दौर में खुद की फैन फॉलोविंग बढ़ाने के लिए आजकल के युवा खतरनाक स्टंट का सहारा लेकर खुद के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं, इसके साथ और युवाओं को भी जानलेवा स्टंट करने के लिए उकसाने का काम कर रहे हैं।

ऐसे ही कुछ सोशल मीडिया के अकाउंट पर हरिद्वार पुलिस लगातार अपनी नजर बनाए हुए है। ताजा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र खड़खड़ी निवासी सूरज थापा का है जो अपनी स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक जानलेवा स्टंट के वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डालकर फॉलोवर बढ़ाने की कोशिश कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  एसकेएम स्कूल में विद्यार्थियों ने मतदान कर अपने प्रतिनिधियों का किया चुनाव, शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने सूरज की बाइक सीज कर उसका चालान किया, इसके साथ ही पुलिस ने युवक का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया, जिसके बाद युवक पुलिस से माफ़ी मांगने लगा, पुलिस का ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉