उत्तराखण्डनैनीताल

गुलाबघाटी मार्ग  में भूस्खलन: मलवा आने के कारण यातायात प्रभावित

हल्द्वानी:-  लगातार हो रही बार भारी वर्षा के कारण गुलाब घाटी क्षेत्र में  सड़क पर मलवा आ गया है, सुरक्षा की दृष्टि से यातायात को वन-वे कर दिया गया है । पुलिस/प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं।
    मलवा हटाने का कार्य लगातार जारी है और शीघ्र ही मार्ग को पूर्ण रूप से सुचारु कर दिया जाएगा। ऐसे में लोगों से अनुरोध है की एनिवर्सरी की यात्रा से बचें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉