उत्तराखण्डनैनीताल

90 वर्षीय दंपति ने मतदान कर किया सभी को प्रेरित

हल्द्वानी:- आज बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति अच्छा खासा उत्साह था, इसी क्रम में 90 वर्षीय दंपति श्री लीलाधर उप्रेती एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बसंती देवी, ग्राम हल्दूचौड़ दीना के निवासी, ने आज प्राथमिक विद्यालय दीना (हल्दूचौड़) स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। वृद्धावस्था के बावजूद उनका मतदान के प्रति यह उत्साह सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉