उत्तराखण्ड

नदी में डूब रहे युवक को बचाने में सेना के जवान की गई जान

गोपेश्वर:- नंदाकिनी नदी में नहाते वक्त कुमजुग गांव के  युवक को नदी में डूबने से बचाने में एक जवान की जान चली गई ।

Ad

बताया गया है कि युवक सेना का जवान था। अपने दोस्त को बचाने के लिए वह नदी में कूद गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। शव को पोस्टर्माटम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव के लिए नैनीताल पुलिस है तैयार: ओखलकांडा, बेतालघाट, रामगढ़ एवं धारी में सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ कर मतदान स्थलों को किया रवाना

गढ़वाल राइफल में तैनात सुनील रावत इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे। वह गांव के अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए पुनेरा गदेरे व नंदाकिनी के संगम पर गए थे। नहाते समय एक युवक गहरे पानी में फिसल गया और डूबने लगा, सुनील उसे बचाने के लिए नदी में कूद गये। दोस्त को तो उन्होंने बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद पत्थर के बीच भंवर में फंस गये और देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गये। एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाल लिया। सुनील रावत अविवाहित थे, उसकी मौत की खबर से परिजनों का बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनीता बेलवाल के समर्थन में विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कीं जनसभाएं, जनता से समर्थन की अपील की
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉