उत्तराखण्डधर्म/संस्कृतिनैनीताल

गोलजू महाराज की संदेश यात्रा संपन्न, यात्रा के उत्साह के लिए कई चौराहों पर पुष्प वर्षा की

हल्द्वानी:- शहर में गोलजू महाराज की संदेश यात्रा जो अपनी धरोहर संस्था के अध्यक्ष विजय भट्ट के संयोजन से संपन्न हुई यह भव्य यात्रा हीरानगर के गोलजू मंदिर से होते हुए जेल रोड चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, सिंधी चौराहे से होते हुए रामलीला मैदान तक संचालित हुई। इस यात्रा में शहर के सभी श्रेष्ठ जन उपस्थित रहे। इस यात्रा के उत्साह के लिए शहर के कई चौराहों पर पुष्प वर्षा की गई
जेल रोड चौराहा पर अनमोल सिद्धि फाउंडेशन , सिख  समुदाय के द्वारा गुरुद्वारे पर, कालादूंगी चौराहे पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा पुष्प वर्षा व पानी वितरण, एक समाज श्रेष्ठ समाज द्वारा सिंधी चौराहे पर, वंदे मातरम व वैश्य महिला समिति वैश्य में महासभा के द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। इस यात्रा में शौका समा, बेला तोलिया, क्रियाशाला मुखानी के सभी पदाधिकारी, पुनर्नवा महिला समिति , बैणी सेना, आकृति समिति, जवाहर समिति व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉