उत्तराखण्डनैनीताल

निःशुल्क आयुर्वेद नाड़ी परीक्षण एवं अग्निकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन कल

हल्द्वानी:- केसरवानी महिला समिति की अध्यक्ष गीतू केसरवानी के सहयोग से निशुल्क आयुर्वेद नाड़ी परीक्षण एवं अग्निकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है  शिविर 18 जनवरी शनिवार सुबह 11 से 4 बजे तक, लटूरिया बाबा मंदिर, बरेली रोड हल्द्वानी में लगाया जाएगा  चिकित्सा शिविर में श्रीः विश्व प्रांगण आयुर्वेद चिकित्सालय, मुखानी, हल्द्वानी के , नाड़ी वैद्य राहुल गुप्ता जिन्हें पंद्रह से अधिक वर्षों का चिकित्सा अनुभव है, अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में गठिया, जोड़ दर्द, कमर दर्द, सियाटिका, आर्थराईटिस, नसों का सुन्नपन, सर्वाइकल, फ्रोजन शोल्डर, स्पोर्ट्स इंजरी, लिगामेंट टियर, नस पलटना, मुँह का टेड़ापन इत्यादि रोगों हेतु निशुल्क परामर्श तथा अग्नि कर्म चिकित्सा प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु 8958714372 कुसुमलता केसरवानी से संपर्क किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉