अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

ऑल्टो कार से चेकिंग के दौरान 1.37 लाख की चरस बरामद

अल्मोड़ा। दन्या पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान चापड़ बैण्ड के पास एक आल्टो कार संख्या यूके 01 सी 0264 से 689 ग्राम चरस बरामद की।

Ad

कार चालक लीलाधर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना दन्या में धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दन्या पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान चरस के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया। चरस की कीमत 1.37 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  खनन सामग्री स्टॉक करने के खिलाफ समाजसेवी और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध प्रदर्शन, एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण हुए शांत

पूछताछ में लीलाधर ने बताया कि वह गांव में अवैध रूप से चरस तैयार कर हल्द्वानी ले जा रहा था, जहां इसे ऊंचे दामों में बेचने की योजना थी। गिरफ्तार आरोपी लीलाधर भट्ट, 50 वर्ष, नायलधुरा, दन्या, अल्मोड़ा का निवासी है और वर्तमान में ग्राम हाटा, इंद्रानगर प्रथम, लालकुआं, नैनीताल में रह रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अब शहर, स्थानों और कस्बों के पुराने नाम बदल कर रखे नए नाम, नवाबी रोड कहलायेगा अटल मार्ग, सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी

यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल रविकांत शुक्ला, मनोज कोहली और योगेश जोशी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉