उत्तराखण्डनैनीताल

प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर की मौत

Ad

हल्द्वानी:- काठगोदाम रोड पर खेड़ा क्षेत्र में आज शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ताज रेस्टोरेंट के सामने एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Ad

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस युवक के ऊपर चढ़ गई, और शव को कटर की मदद से निकाला गया। इस घटना ने हल्द्वानी में प्राइवेट बसों की मनमानी और परिवहन विभाग की लापरवाही को फिर से उजागर किया है। स्थानीय नागरिकों ने प्राइवेट बसों की अनियंत्रित गतिविधियों को शहर के लिए नासूर बताया और इस दर्दनाक हादसे को प्रशासन की लापरवाही का परिणाम ठहराया।

यह भी पढ़ें 👉  गन्ने के खेत में मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि अवैध रूप से चल रही प्राइवेट बसों पर तत्काल रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉