अल्मोड़ाउत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना
काकड़ीघाट के पास थार वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित तीन लोग घायल, प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी किया रेफर

गरमपानी – हल्द्वानी हाईवे में काकड़ीघाट के पास एक थार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रैफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम एक थार काकड़ीघाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार सुरेश उम्र 36 साल पुत्र दिवान सिंह निवासी नौगांव, कुंदन सिंह 38 साल पुत्र हरीश निवासी भीमताल तथा दामोदर उम्र 40 साल पुत्र रूप निवासी शाहजहांपुर घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पहले सीएचसी सुयालबाड़ी ले जाया गया। सीएचसी में उनका प्राथमिक उपचार किया। बेहतर उपचार के लिए तीनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। 108 एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने से अन्य व्यवस्था गई।







