उत्तराखण्डनैनीताल

परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 159 वाहनों के किए चालान, पांच सीज

Ad

हल्द्वानी:- परिवहन विभाग के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते आज 159 वाहनों के चालान किये और ऑटो, बस, पिकअप सहित पांच वाहनों को सीज किया। प्रवर्तन कार्रवाई में बस, ट्रक, टैक्सी, ई रिक्शा, ऑटो, कार, मोटरसाइकिल आदि वाहनों को चेक किया।

Ad

कुमाऊं आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में आज प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान लालकुआं एवं मार्ग पर 50 वाहनों के रॉन्ग साइड वाहन संचालन के अभियोग में भी चालान किए गए। इसके अतिरिक्त परमिट शर्तों का उल्लंघन, यूनिफॉर्म न पहनना, टैक्स, फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टर, नंबर प्लेट, हेलमेट, मोबाइल का प्रयोग कर वाहन संचालन, ओवरलोडिंग, नो पार्किंग आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  गन्ने के खेत में मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी अनुभा आर्य, अपराजिता पांडे परिवहन निरीक्षक आरसी पवार,  गिरीश कांडपाल, नंदन रावत आदि के द्वारा की गई । इस अवसर पर सहायक परिवहन निरीक्षक  चंदन सुप्याल, चंदन ढैला, अनिल कार्की परिवहन आरक्षी विनय कुमार, मो साहिल,  अरविंद, गौरव,  गीता,  निधि, मानवी, हंसी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम नन्हीं परी के साथ दरिंदगी मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, सीएम धामी बोले देवभूमि में बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को नहीं बक्शा जायेगा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉