उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनानैनीताल
अज्ञात वाहन ने सड़क चलते मजदूर को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत,

हल्द्वानी। सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं बरेली रोड तीनपानी बाईपास पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर चलते हुए एक मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मृतक की पहचान नहीं हो पायी है।
शनिवार सुबह राहगीरों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 साल के बीच है, वह एक मजदूर बताया जा रहा है।
पुलिस ने अनुसार आरोपित वाहन चालक की तलाश जारी है।







