उत्तराखण्डनैनीताल
उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी पहल : विकास खंड खुर्पाताल व विकास खण्ड रामनगर के पुछड़ी में कल होगा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

भीमताल/ रामनगर:- “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड भीमताल के जूनियर हाईस्कूल खुर्पाताल और विकास खण्ड रामनगर के पंचायत घर पुछड़ी में कल 12 जनवरी को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही सरकारी विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मौके पर ही लोगों की शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
प्रशासन ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में प्रतिभाग कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।









