उत्तराखण्डनैनीताल

भारी बारिश में रहें सतर्क और सुरक्षित , एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की लोगों से अपील

Ad

 नैनीताल:- जिले में लगातार हो रही और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन (मलवा गिरना) और नदी-नालों में तेज बहाव जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Ad

एसएसपी ने की आमजन से अपील-

Ad

> इस दौरान अनावश्यक रूप से *पहाड़ी क्षेत्रो की ओर यात्रा करने से बचें*, बहुत जरूरी होने पर मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करें।
> नदी-नालों या बहाव वाले स्थानों को पार करने की कोशिश न करें।*
>भूस्खलन और जलभराव संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  23 दिसंबर से शुरू होगी मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी 2025-26, 1.10 लाख से ज्यादा खिलाड़ी करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 दिसंबर

पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं व मौके पर तैनात हैं।
किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना/राहत बचाव कार्य हेतु तुरन्त संपर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से छात्र ने खुद को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत

112 (आपातकालीन नंबर)
नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम- 9411112979

आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है। झूठी अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉