उत्तराखण्डनैनीताल
आर्डन प्रोगेसिव स्कूल धूमधाम से मनाया 25वां उत्तराखंड स्थापना दिवस, विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां


हल्द्वानी:- आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड, हल्द्वानी में आज 25वां उत्तराखंड स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ। जिसके बाद विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में कुमाऊंनी गीतों और पारंपरिक वेषभूषा ने विशेष आकर्षण उत्पन्न किया। विद्यालय के ट्रस्टी और प्रधानाचार्य ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए राज्य के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी और बच्चों के उत्साह की सराहना की। इस अवसर पर विद्यार्थियों से उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर तथा राज्य आन्दोलन के बलिदानों की चर्चा भी की गई।










