उत्तराखण्डनैनीताल

शराब की नशे में वाहन चलाने पर युवक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

Ad

नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ नैनीताल पुलिस अभियान चला रखा है। पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज कर दिया
जानकारी के अनुसार चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल चालक को आते देखा. युवक शऱाब के नशे में बाइक लहराते हुए तेजी से आ रहा था
पुलिस ने चालक को रोककर चैक किया तो मोटर साईकिल चालक हितेश परगाई  निवासी बाईपास रोड जून स्टेट थाना भीमताल नशे में मिला.
पुलिस ने हितेश के बाइक जिसकी वाहन संख्या UK-04Z 5799 थी उसका मेडिकल कराया, शराब के नशे में पाए जाने पर पुलिस ने युवक की मोटर साइकिल को सीज कर एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली अपडेट: बादल फटने से भीषण तबाही, 12 लोगों के लापता होने की पुष्टि, 15 से 20 गौशालाएं पूरी तरह ध्वस्त, दो महिलाओं और एक बच्चे को डीडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला
Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉