कपकोट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, नामजद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज


बागेश्वर:- कपकोट थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस पीड़िता के सात माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। मेडिकल जांच में उसके गर्भ में जुड़वां भ्रूण होने की बात भी सामने आई है। आरोपी युवक फिलहाल फरार है।
पीड़िता के पिता ने कपकोट थाना में गौरव कोरंगा (21 वर्ष), पुत्र नारायण सिंह कोरंगा, निवासी हरसिला के खिलाफ लिखित तहरीर दी। आरोप है कि युवक ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई।
गुरुवार को पुलिस निगरानी में पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि पीड़िता सात माह की गर्भवती है और गर्भ में दो भ्रूण हैं।
कपकोट पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।











