अल्मोड़ाउत्तराखण्डखेल/मनोरंजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी दोहरे विकास की सौगात, वर्षों पुराने खेल मैदान की मांग को दी स्वीकृति

विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल के प्रयासों से मुख्यमंत्री धामी ने रानीखेत की वर्षों पुरानी खेल मैदान मांग को स्वीकृति दे दी है। साथ ही बिनसर महादेव में चिड़ियाघर बर्ड वाच सेंटर भी बनवाये जाने की बात कही है, जो पर्यटकों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेगा।
रानीखेत की वर्षों पुरानी मांग में खेल स्टेडियम का निर्माण शामिल रहा है। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने इस अथक प्रयास किए थे। उनके प्रयास रंग लाए और प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने रानीखेत में खेल मैदान के लिए स्वीकृति दे दी है। साथ ही बिनसर महादेव के निकट पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुए चिड़ियाघर बर्ड वाच सेन्टर की भी शासनादेश घोषणा की है। इधर क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल बताया कि सीएम ने उनकी रानीखेत विधानसभा को दोहरे विकास की सौगात दी है। उक्त क्षेत्र के विकास कार्यों से जहां खेल प्रेमियों में उत्साह है वहीं, धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विख्यात बिनसर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रकृति के नजरों के साथ विभिन्न प्रकार के पक्षियों का दीदार हो सकेगा, जो क्षेत्र में बाहर से आए सैलानियों लिए आकर्षण केंद्र बना रहेगा। इन महत्वपूर्ण विकार कार्यों के लिए डॉ प्रमोद नैनवाल ने समस्त रानीखेत विधानसभा की जनता की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉