एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया बाल दिवस, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए


हल्द्वानी:- एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 14 नवंबर को बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा मंत्री शंकर कोरंगा जी रहे, जिन्होंने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का वास्तविक भविष्य हैं और उन्हें उचित दिशा व अवसर प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फेमस यूट्यूब एवं फेसबुक इनफ्लुएंसर गीता कोरंगा (कूल पहाड़न) ने अपनी विशेष कॉमेडी प्रस्तुति से विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं उपस्थित सभी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी हास्य शैली ने पूरे परिसर में आनंद का वातावरण बना दिया और बच्चे उनसे मिलकर अत्यंत उत्साहित नजर आए।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें कुमाऊँ का प्रसिद्ध छोलिया नृत्य, राजस्थानी नृत्य, नेपाली नृत्य, साउथ इंडियन डांस, नुक्कड़ नाटक सहित अनेक रंगारंग प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। विद्यार्थियों की इन शानदार प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक यू.सी. जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, उप प्रधानाचार्या भामिनी चौहान जोशी, प्रशासक ऋषभ जोशी समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, अभिभावक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्वक किया गया और यह बाल दिवस समारोह सभी के लिए पूरी तरह से यादगार रहा।








