उत्तराखण्डनैनीताल

नवरात्रि के अवसर पर 24 सितंबर को होगा डांडिया नाइट 2025 का आयोजन

Ad

हल्द्वानी:- इस बार नवरात्रि के अवसर पर शहर में सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रहेगी। स्टार हाउस प्रोडक्शन की ओर से पूजा प्रीत और निकिता के संयोजन में भव्य डांडिया नाइट 2025 का आयोजन 24 सितंबर को शिव गौरी बैंक्वेट हाल लालडांठ रोड में होगा।

इस अवसर पर आयोजक पूजा प्रीत ने बताया कि पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागी गरबा और डांडिया की ताल पर थिरकते हुए नजर आएंगे। इस खास कार्यक्रम में लाइव डीजे म्यूजिक और डांस की विशेष व्यवस्था की गई है। विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर नवरात्रि का आनंद ले सकेंगे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉