उत्तराखण्डनैनीताल

बीती रात गधेरे में बहे वन दरोगा का शव बरामद

Ad

नैनीताल:- बेतालघाट के डोलकोट गधेरे में बुधवार की रात बहे वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट का शव देर रात  एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने गधेरे से बाहर निकाला और अचेत अवस्था में गरमपानी सीएचसी लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें  मृत घोषित कर दिया।

खैरना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। यहां बताते चलें कि देवेंद्र के साथ बाइक पर जा रहा उसका साथी गधेरे में बहने से बच गया था।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉