उत्तराखण्ड

क्रॉम्प्टन पम्पस की डीलर मीट का आयोजन, विस्तृत रेंज की दी जानकारी

हल्द्वानी:-  क्रॉम्प्टन पम्प डिवीजन व उनके वितरक नैनी इंजीनियरिंग ने क्षेत्र के रिटेल पार्टनर की मीट का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्रॉम्प्टन के ब्रांच हैड  मुकेश बासवान, एरिया सेल्स मैनेजर विवेक शर्मा, नैनी इंजीनियरिंग के निदेशक दीपक नैनवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान क्रॉम्प्टन के विवेक शर्मा ने आडियो वीडियो प्रस्तुतीकरण द्वारा क्रॉम्प्टन पम्पस की विस्तृत रेंज, उनके तकनीकी पहलू के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस उपलक्ष्य में एक लक्की ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम विजेता- स्वर्ण जयन्ती इलैक्ट्रिकल्स, द्वितीय विजेता वंश ट्रेडर्स, तृतीय विजेता श्री राम मशीनरी एण्ड टूल्स रहे।
कार्यक्रम का संचालन  कैलाश चन्द्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर क्रॉम्प्टन के एरिया सर्विस मैनेजर-चन्दर शर्मा, राजेन्द्र बोरा, नवीन चन्द्र पाण्डे , जय सिंह विष्ट, राजेन्द्र सिंह चुफाल, लक्ष्मण सिंह मेवाड़ी, हल्द्वानी इलेक्ट्रिकल एसोसिएसन के अध्यक्ष नेत्र बल्लभ जोशी, पूर्व अध्यक्ष मदन फर्त्याल, नीरज भाकुनी, दीपक बिष्ट,  राजीव अग्रवाल, हर चरण सिंह व हल्द्वानी क्षेत्र के काफी संख्या में रिटेल पार्टनर उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉