उत्तराखण्डनैनीताल

सब-जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शानदार समापन, देहरादून जिला ओवरऑल टीम चैंपियन बना

Ad

हल्द्वानी:- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सब-जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज शानदार समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एवं बीएस मनकोटी उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रहे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए।

Ad

प्रतियोगिता में देहरादून जिला ओवरऑल टीम चैंपियन बना, जबकि उधम सिंह नगर ने द्वितीय स्थान और नैनीताल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में राज्यभर के खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Ad

अंडर-11 वर्ग में शानदार मुकाबले देखने को मिले।बालिका एकल वर्ग में युक्ति यादव ने विजेता का खिताब जीता, जबकि अनुश्री सजवान उपविजेता रहीं।

बालिका युगल वर्ग में एंजेल भट्ट और युक्ति यादव की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अनुसूया सजवान और प्रियांशी गोस्वामी की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें 👉  हॉकी का पुराना गौरव लौटाने का संकल्प लें खिलाड़ी: रेखाआर्या: भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे होने पर खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

बालक एकल वर्ग में तनिष्क कर्नाटक ने बाजी मारी, वहीं नैतिक जोशी उपविजेता रहे।

बालक युगल वर्ग में नैतिक जोशी और नित्यंत गोपाल रावत की जोड़ी विजेता रही, जबकि वेद प्रकाश यादव और तनिष्क कर्नाटक की जोड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

अंडर-13 वर्ग में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया।

बालिका एकल वर्ग में अन्या पुंडीर प्रथम और सांची द्वितीय स्थान पर रहीं। बालिका युगल वर्ग में काव्या बिष्ट और नव्या की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि युक्ति जोशी और अर्पिता जोशी द्वितीय स्थान पर रहीं।

बालक एकल वर्ग में सिवान जगरण विजेता बने और सार्थक जोशी उपविजेता रहे।

बालक युगल वर्ग में श्री नव जगरण और सार्थक जोशी की जोड़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि तेजस जोशी और प्रबल कार्की की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कलाकारों के लिए की कई घोषणाएं, हर जिले में होगा सभागार, पेंशन होगी अब दोगनी

प्रतियोगिता का संचालन मुख्य रेफरी अनुज नेगी के निर्देशन में किया गया। आयोजन की जिम्मेदारी जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल निर्मला पंत एवं जिला बैडमिंटन संघ नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में की गई।

प्रतियोगिता का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और विजेताओं के चेहरों पर चमक के साथ हुआ, जो आने वाले वर्षों में उत्तराखंड के बैडमिंटन भविष्य की उज्ज्वल झलक पेश करता है। इस अवसर पर उप निदेशक खेल रसिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, त्रिलोक सिंह जीना, भूपेश दुमका, गोविंद लटवाल, वरुण बेलवाल, गोविंद परिहार आदिल उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय धावक सुरेश चंद पांडे ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉