उत्तराखण्डनैनीताल
गुरुकुल स्टडी जोन ने किया प्रेरक शैक्षिक ड्राइव का आयोजन, वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का लिया संकल्प


हल्द्वानी:- गुरूकुल स्टडी ज़ोन के द्वारा आज वंचित बच्चों के लिए एक प्रेरक शैक्षिक ड्राइव का आयोजन किया गया। शिक्षक दीपक जोशी और मनोज बोरा की उपस्थिति ने अभियान को गरिमा और दिशा प्रदान की। इस निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि अनेक बच्चे कठिन परिस्थितियों के कारण विद्यालय से दूर हैं। टीम ने इन्हें आधारभूत शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया, उनकी जिज्ञासा जागने के साथ शिक्षा के मार्ग पर उनका पहला कदम रखना सिखाया।
मानवीय करुणा के तहत भोजन व आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई, जिससे अभियान केवल शिक्षण नहीं, बल्कि संवेदना की सहज धारा बन गया। यह शिक्षा सभी बच्चों के लिए निःशुल्क है-एक ऐसा व्रत, जो समाज को उजाले की ओर ले जाने का सराहनीय प्रयास है।










