उत्तराखण्ड
केरल के पर्यटक का शव बरामद, दोस्तों के साथ घूमने आया था ऋषिकेश

नीम बीच पर डूबे केरल के पर्यटक का शव आज बॉम्बे घाट से बरामद कर लिया गया है, युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था, इस दौरान नहाने के दौरान युवक पानी के तेज बहाव में बह गया था।

बता दें आकाश (27) पुत्र मोहन सिंह निवासी केरल ग्लोबल एश्योर कंपनी गुरुग्राम में काम करता था, 28 नवंबर को आकाश अपनी कंपनी के 50 स्टाफ के लोगों के साथ घूमने आया था, ऋषिकेश में सभी लोग होटल में रुके हुए थे, 28 नवंबर की सुबह आकाश अपने 10 दोस्तों के साथ नीम बीच पर घूमने गए थे।
परिजनों ने की शव की शिनाख्त
नहाने के दौरान अचानक युवक पानी के बहाव में बह गया, सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ने युवक की तलाश में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला, आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने आकाश का शव बॉम्बे घाट से बरामद कर लिया है, युवक के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है।