उत्तराखण्डनैनीताल

पिकअप और बाइक की टक्कर में एक की मौत दो घायल, शादी समारोह में शामिल होने आए थे तीनों युवक

रामनगर के पीरूमदारा के पास हाईवे पर एक पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसके दो साथी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने रामनगर आए थे। एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि 26 वर्षीय रोहित निवासी ग्राम टोपेरिया ईकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल अपने साथी धर्मेंद्र और रतन सिंह के साथ रामनगर के एक होटल में अपने दोस्त की बहन के शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद तीनों बुलेट बाइक से दूसरे होटल में सोने के लिए जा रहे थे। पीरूमदारा में रामनगर से काशीपुर की ओर जा रही पिकअप और उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना में घायल रतन सिंह का रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। रोहित का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया, रोहित देहरादून में एक निजी कंपनी में काम करता था। घायल युवक भी पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉