उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनाहरिद्वार

युवती से झाड़ फूंक के नाम पर किया दुष्कर्म और हजारों रुपए की नगदी हड़पी, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Ad

हरिद्वार:- कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने  युवती से झाड़ फूंक, दुष्कर्म और हजारों की नगदी हड़पने के मामले में केस दर्ज किया है। रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें बताया था उसकी बेटी की तबीयत काफी खराब रहती थी। वह रात को सोते समय डर जाती थी और चिल्लाने लगती थी। महिला अपनी बेटी को जनवरी 2025 में कलियर जियारत के लिए ले गई थी। यहां पर उसे सुशीला नाम की महिला मिली। जिसने बताया कि भारूवाला लक्सर निवासी समर सिंह झाड़ फूंक का काम करता है।

वह उसकी बेटी को ठीक कर देगा। इसके बाद वह बेटी को समर सिंह के घर पर ले गई। आरोप है कि 15 फरवरी 2025 को समर सिंह उसके घर आया। उसने दस हजार रुपये नगद लिए। आठ हजार रुपये का पूजा का सामान लाकर दे दिया।

आरोपी ने एकांत में पूजा की बात कहते हुए उसकी बेटी को रोडवेज बस स्टैंड के पास एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद उसने युवती को धमकी देकर डरा दिया कि यदि किसी को बात बताई तो जिन्न फिर से आ जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम नन्हीं परी के साथ दरिंदगी मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, सीएम धामी बोले देवभूमि में बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को नहीं बक्शा जायेगा

जब मां ने उसे विश्वास में लेकर पूछा तो उसने पूरी बात बता दी। प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में समर सिंह पर मुकदमा दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉