अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

विद्यालय परिसर की झाड़ियों में छिपाकर रखी जिलेटिन की 161 बेलनाकार छड़ें पुलिस ने की बरामद, बीडीएस और डॉग स्क्वायड ने खंगाला पूरा क्षेत्र

Ad

अल्मोड़ा:-  सल्ट विकासखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा परिसर से बीते दिन शुक्रवार को भारी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। विद्यालय परिसर की झाड़ियों में छिपाकर रखी गई जिलेटिन की 161 बेलनाकार छड़ें पुलिस ने कब्जे में ले ली हैं।

Ad

सूचना के अनुसार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष सिंह को झाड़ियों में संदिग्ध पैकेट दिखाई दिए, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अपर उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट व अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।

इसके उपरांत ऊधमसिंह नगर एवं नैनीताल जिलों के बम निरोधक दस्ते (BDS) तथा डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंच गए। डॉग मौली और रैम्बो की मदद से विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में विस्तृत तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान पहले स्थान से कुछ पैकेट तथा लगभग 15-20 फीट की दूरी पर दूसरे स्थान से और पैकेट बरामद हुए। कुल मिलाकर 161 पैकेट जिलेटिन बरामद किए गए।

बम निरोधक दस्ते ने सभी पैकेटों को एकत्र कर सुरक्षित स्थान पर सील पैक कर दिया। पूरे अभियान की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से की गई तथा मौके पर ही बरामदगी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने राजकीय बालिका इंटर में पुस्तकालय का किया निरीक्षण, पाठकों की संख्या बढ़ाने के पुस्तकालय प्रभारी को दिए निर्देश

पुलिस ने इस संबंध में धारा 4 (क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 एवं 288 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। विस्फोटक सामग्री विद्यालय परिसर तक कैसे पहुंची और किस उद्देश्य से यहां छिपाई गई, यह पुलिस के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है।

एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि, स्कूल परिसर की झाड़ियों में विस्फोटक मिला है। किसने रखा, इसकी जांच की जा रही है। इसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉