उत्तराखण्डहरिद्वार
एम्स में सुरक्षा कर्मियों ने की पत्रकारों के साथ बदसलूकी, जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे पत्रकार

उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की है, जिसके बाद आक्रोशित ऋषिकेश प्रेस क्लब के सभी सदस्य एम्स में तैनात जनसंपर्क अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
पत्रकारों के आक्रोश के बाद एम्स ऋषिकेश के उपनिदेशक प्रशासन लेफ्टिनेंट कर्नल अमित पाराशर ने प्रेस क्लब के सदस्यों के समक्ष आकर एम्स परिसर में कवरेज को लेकर पत्रकारों के साथ हुए बदसलूकी को लेकर खेद प्रकट किया।
मामले को लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल अमित पाराशर ने सुरक्षाकर्मियों के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए। इसके साथ ही इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए।