क्राइम/दुर्घटनाराष्ट्रीय

रिटायर्ड डीएसपी के घर में आग लगने से दो बच्चों समेत छह लोगों की दम घुटने से मौत, एक पड़ोसी भी घायल

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंगलवार देर रात रिटायर्ड डीएसपी के घर में आग लग गई। इससे 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Ad

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटायर्ड डीएसपी परिवार समेत घर में रह रहे थे। घर में कुल 10 लोग थे। मंगलवार रात करीब 12 बजे मकान के एक कमरे में लैंप में शॉर्ट सर्किट के जरिए आग लगी, जो तेजी से घर के दूसरे कमरों में भी फैल गई। पुलिस ने बताया कि दम घुटने और धुएं के कारण जिन 6 लोगों की मौत हुई उनकी पहचान अवतार कृष्ण (81), गंगा भगत (17), दानिश भगत (15), बरखा रैना (25), तकाश रैना (3) और अदविक रैना (4) के रूप में हुई है। वहीं, स्वर्णा (61), नीतू देवी (40), अरुण कुमार (69) और केवल कृष्ण का कठुआ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सरकारी अस्पताल के प्रिंसिपल एसके अत्री ने कहा यह
बहुत ही दुखद घटना हुई है। डीएसपी सिंतबर,अक्टूबर के महीने में रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद वे कठुआ में  किराए के घर में रहने आए थे। रिटायर्ड डीएसपी के अलावा पत्नी, बेटी, बेटा और और बेटी का बेटा शामिल है। साथ में भाभी के दो बच्चों की भी मौत हो गई है। रिटायर्ड डीएसपी को बचाने आए एक पड़ोसी भी घायल हुआ है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉