उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनानैनीताल

नवजात का शव मिलने से गांव में हड़कंप मचा, पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा


हल्दुचौड़:- जयपुर खीमा के भगवानपुर दुर्गादत्त गांव में  सिंचाई नहर में एक नवजात का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।  कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।
निवर्तमान ग्राम प्रधान जयपुर खीमा सीमा पाठक के पति समाजिक कार्यकर्ता कीर्ति पाठक को ग्रामीण गोपाल दत्त जोशी ने खेत में नवजात के शव होने की सूचना दी उन्होंने कोतवाली लालकुआं पुलिस को  बताया कि भगवानपुर दुर्गा दत्त के ग्रामीण गोपाल दत्त जोशी के खेत में एक अज्ञात नवजात का शव पड़ा है।सूचना पर लालकुआं के कोतवाल डीएस फर्त्याल, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी, एसआई पूरन चन्द्र जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा एवं अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को खेत से निकालकर उसकी जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर हल्के चोट के निशान हैं। बताया कि नवजात के शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि यह मामला नजदीक क्षेत्र का ही लग रहा है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉