उत्तराखण्ड

खीनापानी में दिनदहाड़े सड़क पार करते दिखे बाघ, क्षेत्र में जबरदस्त दहशत

सुयालबाड़ी। यहां खीनापानी क्षेत्र अंतर्गत सिरसा गांव में दिन दहाड़े गुलदारों की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा हैं। शनिवार को करीब ढाई बजे दो गुलदार सड़क पार करते देखे गए।

स्थानीय निवासी खीम सिंह जीना व मोती सिंह जीना ने बताया कि क्षेत्र में जबरदस्त दहशत है। यह गुलदार कभी भी हमला कर सकते हैं। पालतू जानवर भी जंगल में घूमते हैं। कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज शनिवार दोपहर दो गुलदार सरेआम सड़क पार करते देखे गए हैं। जिससे यह साफ हो गया है कि अब हिंसक वन्य जीवों में इंसानों के प्रति भय बहुत कम रह गया है। उन्होंने वन विभाग से गुलदारों को पिंजरे में कैद कर मानव आबादी से दूर छोड़ने की मांग की है

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉