उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनानैनीताल
मोटाहल्दू नेशनल हाईवे पर रोड़ी दाना गिरने से दुपहिया वाहन चालक हो रहे चोटिल

मोटाहल्दू नेशनल हाईवे के मोतीनगर चौराहे पर स्टोन क्रेशर से उपखनिज से लेकर आ रहे वाहनों से रोड़ी दाना गिरने से हाईवे में चल रहे कई दो पहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि स्टोन क्रेशर से उपखनिज लेकर आ रहे वाहनों से गिर रहे रोड़ी दाना आदि नेशनल हाईवे पर बिखर रहा है, जिससे नेशनल हाईवे में चलने वाले दो पहिया वाहन चालक कई बार इस रोड़ी दाने में रपटकर चोटिल हो चुके हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टोन क्रेशर से निकलने वाले उपखनिज बिखरने की शिकायत स्टोन क्रेशर स्वामी को कई बार करने के बाद भी स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है। उन्होंने मामले में प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।









