उत्तराखण्डनैनीताल

बागजाला गौलापार के ग्रामीण 23 दिसंबर को हल्द्वानी में करेंगे प्रदर्शन

हल्द्वानी। वन विभाग के नोटिस दिए जाने और तमाम विकास कार्यों पर रोक लगाए जाने के खिलाफ 23 दिसंबर को बागजाला गौलापार के ग्रामीण हल्द्वानी में प्रर्दशन करेंगे। इसकी तैयारी के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा ने सोमवार को बैठक की। किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि गरीब लोगों द्वारा पूरी जिंदगी की कमाई से बनाए मकान के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। पहले यहां के लोगों को ग्राम पंचायत के अधिकार से बेदखल कर दिया और उसके बाद लगातार वन विभाग के माध्यम से नोटिस थमाए जा रहे हैं। अपनी जिंदगी भर की मेहनत की पूंजी लगाकर बनाए गए घरों पर संकट छा गया है। परंतु भाजपा सरकार के सांसद, विधायक इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। मांग उठाई गई वन विभाग द्वारा नोटिस देने की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए, दिए गए सभी नोटिस वापस लिए जाएं। लोगों को भूमि का मालिकाना हक दिया जाए। बागजाला को आगामी पंचायत चुनाव में पूर्व की भांति पजाया ग्राम सभा में शामिल किया जाय। वहीं पेयजल और बिजली से जुड़ी योजनाओं पर रोक हटाने की मांग की गई। बैठक में डॉ. कैलाश पाण्डेय, पंकज चौहान, जीएस बगडवाल, हयात सिंह नयाल, दौलत सिंह कुंजवाल, ललित मटियाली, हनीफ, दुर्गा देवी, भगवती देवी, मधु देवी, मुन्ना, पूरन, गजेंद्र, कुंवर राम, नसीम, कुशी राम, प्रताप सिंह, चन्दन सिंह, दीवान राम, भीम राम, हरीश, गोकुल, चन्दन राम, राहुल, उमेद राम, अनिल, साहिल, किशन, मोहन, राजू शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉