उत्तराखण्डनैनीताल
कुमाऊं द्वार महोत्सव हल्द्वानी का आगाज, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने किया उद्घाटन


हल्द्वानी:- कुमाऊं द्वार महोत्सव हल्द्वानी का आगाज आज सांस्कृतिक संध्या के साथ धूमधाम से किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम हलद्वानी,काठगोदाम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट और अतिथि विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया रहे ।

आज की सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी, दीवान कनवाल , स्वामी भट्ट, सतेंद्र गंगोला और कमल मेहरा के सांस्कृतिक दल जन जागृति सेवा समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक गोविंद दिगारी और खुशी जोशी ने सभी का आभार जताया।