उत्तराखण्डपिथौरागढ़

14 वर्षीय विवाहिता ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म दोनों बच्चे स्वस्थ

14 वर्षीय विवाहिता का जुड़वा बच्चा पैदा होने का मामला सामने आया है भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी में 14 वर्षीय विवाहिता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। डॉक्टर के अनुसार इस उम्र में प्रसव के दौरान काफी खतरा बना रहता है स्वास्थ्य कार्यालय के मुताबिक इस उम्र में यह दुर्लभ है।
जानकारी के अनुसार नेपाल सीमा क्षेत्र का बैतड़ी, डडेलधुरा अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक पाटन नगरपालिका की 14 वर्षीय विवाहिता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। बताया कि एक नवजात का वजन 1.900 तो दूसरे का वजन 1.700 किलो है। मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस उम्र में विवाहिता के जुड़वा बच्चों को जन्म देने की हर तरफ चर्चा है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष उसका प्रेम विवाह हुआ था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉