उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर कराया धर्मांतरण भीड़ ने की तोड़फोड़, किया प्रदर्शन

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। आक्रोशित भीड़ ने दुकान में तोड़फोड़ कर जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि युवक ने एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर उसका धर्मांतरण भी करवाया। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार चल रहा है। कीर्तिनगर में एक नाबालिग लड़की के लापता मामले में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कीर्तिनगर बाजार में एक खेमे की दुकानों में तोड़फोड़ भी की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लड़की का धर्मांतरण कर उसे सोमवार देर रात घर से गायब भी कर दिया गया है। मामले को लेकर परिजनों ने पहले ही कीर्तिनगर कोतवाली में तहरीर दे दी थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉