उत्तराखण्डदेहरादून

बाइक का संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिरी महिला, ट्रक की चपेट में आने से मौत, पुलिस ने वाहन को किया सीज, चालक की तलाश जारी

Ad

देहरादून:- हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि महिला का पति इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

Ad

रुड़की निवासी सुभाष और उनकी पत्नी संतोष ज्वालापुर में शादी का कार्ड देकर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। हाईवे पर जैसे ही वे किसान ढाबे के सामने पहुंचे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने के कारण महिला संतोष सड़क के दूसरे छोर पर चल रहे एक ट्रक की चपेट में आ गईं। ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को  सीज कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉