उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनानैनीताल
नशे के इंजेक्शनों के साथ एक युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी। नशे के 49 इंजेक्शनों के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए इंजेक्शन आठ घंटे तक इंसान को नशे में रखते हैं। पुलिस ने इंजेक्शन कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जवाहरनगर क्षेत्र में एक अज्ञात शख्स को पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से एक थैले में नशे के कुल 49 इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम शकील अहमद निवासी जवाहर नगर वनभूलपुरा बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह इंजेक्शन उसे किच्छा निवासी चाचा नाम का व्यक्ति सप्लाई करता है। वह हल्द्वानी रोडवेज के पास अक्सर तस्करी के लिए आता है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।









