उत्तराखण्डनैनीताल

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के हल्द्वानी तहसील निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने तहसीलदार का किया तबादला, सर्वे कानूनगो अशरफ अली को मूल जनपद वापस भेजा, निलंबन की संतुति

Ad

हल्द्वानी:- बीते मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी तहसील के निरीक्षण किया था। इस दौरान मिलीं खामियों पर जिलाधिकारी वंदना ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए तहसीलदार मनीषा बिष्ट को धारी स्थानांतरित कर दिया है, जबकि सर्वे कानूनगो अशरफ अली को उनके मूल जनपद ऊधमसिंह नगर भेजते हुए निलंबन की संस्तुति की गई है। लंबे समय से तहसील में जमे रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट का भी स्थानांतरण किया गया है।

Ad

डीएम के अनुसार जून माह में वार्षिक निरीक्षण में भी तहसीलदार के कार्यालय व न्यायालय कार्य में विभिन्न अनियमितताएं पाई गई थीं।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी धन के दुरुपयोग के दोषी उप डाकपाल को अदालत ने सुनाई 3 वर्ष कठोर कारावास की सजा

तहसीलदार को कठोर चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार के लिए एक महीने का समय दिया गया था। चेतावनी के बाद भी मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर के निरीक्षण में गंभीर खामियां पाई गईं।

इसी प्रकार हल्द्वानी तहसील में कार्यरत सर्वे कानूनगो अशरफ अली को हल्द्वानी तहसील से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्हें उनके मूल जनपद ऊधमसिंह नगर वापस भेज दिया गया है। उनके निलंबन की संस्तुति नियुक्ति अधिकारी, जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को प्रेषित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की समस्या के लिए जन सुविधा शिविर का आयोजन जारी, आज वार्ड संख्या 5 और 6 में लगाए शिविर में मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान

इसके साथ ही लंबे समय से तहसील हल्द्वानी में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट का भी तबादला कर दिया है।

लालकुआं के तहसीलदार कुलदीप पांडे को वहां से हटाते हुए हल्द्वानी का तहसीलदार बनाया गया है जबकि धारी तहसीलदार पूजा शर्मा लालकुआं की नई तहसीलदार होंगी। डीएम ने बताया कि तहसील हल्द्वानी की अनियमितताओं की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर दोषी पाए जाने वाले अन्य कार्मिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉