उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा ने साथी पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ

अल्मोड़ा । नगर निगम अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा ने साथी निर्वाचित पार्षदों के साथ आज रैम जे इंटर कॉलेज के परिसर में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर अल्मोड़ा के विकास के लिए काम करेंगे।
इस अवसर पर जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी सहित भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट पदाधिकारी और सभी पार्षद गण मौजूद रहे।







