उत्तराखण्डनैनीतालराजनीति
पार्षद के लिए अंकित तोलिया ने ठोकी दावेदारी

हल्द्वानी:- नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण जारी होने के बाद से चुनाव की तैयारी कर रहे लोग अपनी दावेदारी कर रहे हैं इसी क्रम में हल्द्वानी के वार्ड नंबर 38 से खबर सामने आ रही है यहां पर बेला तोलिया और प्रमोद तोलिया के भतीजे अंकित तोलिया ने पार्षद की दावेदारी की है। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट को वार्ड नं 38 से अंकित तोलिया ने भाजपा से पार्षद की दावेदारी की। यह बताते चलें कि कुमाऊं के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में अंकित तोलिया पूर्व छात्र संघ नेता भी रह चुके हैं उनकी दावेदारी इसलिए भी मजबूत मानी जा रही हैं क्योंकि उनका भाजपा और संघ परिवार में अच्छी पकड़ है।







