उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

मां बेटे के झगड़े में चाची को बीच-बचाव करना पड़ा भारी, युवक ने धारदार पाटल मारकर की चाची की हत्या

जसपुर:- गुरुवार देर रात जसपुर से चार किमी दूर गांव मेघावाला में एक युवक ने चाची की धारदार पाटल मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक मां पर हमला कर रहा था कि इसी दौरान चाची बीच में आ गई और पाटल सीधे गर्दन पर लगा। हमले में उसकी मां और चचेरा भाई भी घायल हो गया।

Ad

मेघावाला निवासी 21 वर्षीय उमेश उर्फ शेंकी पुत्र तेजपाल रात लगभग 10:30 बजे किसी बात पर अपनी मां से झगड़ रहा था। अचानक बात बढ़ने पर युवक ने मां पर पाटल से हमला कर दिया। पाटल उसकी मां के हाथ में लगा तो उन्होंने शोर मचा दिया। घर के सामने रहने वाली 40 वर्षीय चाची सुनीता पत्नी राकेश और चचेरा भाई 14 वर्षीय हर्षित आ गए। चाची ने जेठानी को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उन पर भी पाटल से हमला कर दिया। पाटल उनकी गर्दन और मुंह पर लगा। बचाव में आए हर्षित पर पाटल चला दिया। उसके भी हाथ में पाटल लग गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। उसके बाद परिवार के लोग घायलों को काशीपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। एसएसआई जावेद मलिक ने बताया आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉