उत्तराखण्डनैनीताल
आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन कल


हल्द्वानी:- शनिवार 30 अगस्त को नैनीताल रोड स्थित बृजलाल हॉस्पिटल के निकट काया आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में हड्डी, शुगर आदि रोगों के लिए निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।

शिविर में वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ एनके मेहता के द्वारा पीठ दर्द, गर्दन दर्द, गठिया जोड़ों का दर्द, हड्डियों में कैल्शियम की कमी जैसी समस्याओं पर निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा अस्थि खनिज घनत्व (बीएमडी) की जांच बिल्कुल मुफ्त की जाएगी।
शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा, पंजीकरण शुल्क 50 रुपए अनिवार्य होगा। डॉ मेहता ने समय से पहुंच कर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।