उत्तराखण्ड

किशोर के शारीरिक शोषण का युवती पर लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

किशोर के पिता ने एक युवती पर किशोर के शारीरिक शोषण एवं अपहरण का आरोप लगाया है उनकी शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने युवती, उसकी मां और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को बताया कि उसका नाबालिग पुत्र बारहवीं का छात्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने उसके बेटे को डरा धमकाकर अपने वश में किया हुआ है एवं युवती उसके पुत्र का शारीरिक शोषण कर रही है। आरोप लगाया कि एक अक्तूबर को युवती, उसकी मां और बहन उसके घर आए थे। उन्होंने पुत्र की अपनी बेटी से शादी करने की बात कही थी लेकिन पुत्र के नाबालिग होने की बात कहकर उसने शादी से इनकार कर दिया था।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉