सुरक्षा की दृष्टि से हॉट बाजार में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, होगी पार्किंग की व्यवस्था: गजराज बिष्ट

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम के महापौर गजराज बिष्ट ने कहा है कि सुरक्षित हल्द्वानी, विकसित हल्द्वानी बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ग्राहक खाद्य पदार्थों एवं अन्य वस्तुओं की गुणवत्ता आसानी से परख सकें, इसलिए हर बाजार में प्रकाश की उचित व्यवस्था करनी होगी। हाट बाजार में प्रमुख रूप से माताएं एवं बहनें आती हैं, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से हर हाट बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। खरीददारी करने में काफी ज्यादा समय लगता है, इसे देखते हुए हर हाट बाजार में माताओं एवं बहनों के लिए शौचालयों की व्यवस्था करनी होगी।
और हाट बाजार में क्षेत्रवासियों को दिक्कत ना हो आसपास में जाम न लगे इसके लिए अपनी पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी।

कहा कि इन चार प्रमुख शर्तों के साथ आज हाट बाजार लगाने वाले व्यापारी भाइयों एवं संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की। इन शर्तों को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपना परिवार होता है हर व्यक्ति अपने परिवार की सुरक्षा चाहता है, मुझे पूर्ण विश्वास है सुरक्षित हल्द्वानी एवं विकसित हल्द्वानी की दिशा में उठाया गया यह कदम कई लोगों को प्रेरणा देगा।