उत्तराखण्डनैनीताल

आम्रपाली विश्वविद्यालय परिसर में “श्री अन्न” आधारित शेफ संवाद कार्यक्रम आयोजित, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से की सहभागिता

Ad

हल्द्वानी:- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आम्रपाली विश्वविद्यालय परिसर हल्द्वानी में आयोजित श्रीअन्न आधारित “शेफ संवाद” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास देहरादून से वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की। कार्यक्रम में देशभर से आए युवा शेफ, होटल एवं पर्यटन क्षेत्र के विशेषज्ञ, शिक्षाविद् और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संवाद का उद्देश्य उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों, श्रीअन्न आधारित खानपान, स्थानीय संस्कृति और इससे जुड़े रोजगार व पर्यटन अवसरों पर व्यापक विमर्श करना रहा।

Ad

कार्यक्रम के दौरान युवा शेफों ने मुख्यमंत्री से उत्तराखंड के पारंपरिक भोजन के प्रचार-प्रसार, गुणवत्ता मानकों, सरकारी प्रयासों और करियर की संभावनाओं को लेकर सवाल किए। शेफ शक्ति प्रसाद के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने सभी होटलों के मेन्यू में उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों को शामिल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री आवास और सरकारी कार्यक्रमों में स्थानीय भोजन को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि पहाड़ी स्वाद को उचित पहचान और सम्मान मिल सके।

श्रीअन्न पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने मंडुवा, झंगोरा, कोदा और रामदाना जैसी फसलों को उत्तराखंड के समग्र विकास का आधार बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज श्रीअन्न के क्षेत्र में वैश्विक मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने शेफ समुदाय से आह्वान किया कि वे उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों को “लोकल से ग्लोबल” बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें। अंत में आम्रपाली विश्वविद्यालय के सीईओ डा. संजय ढींगरा ने मुख्यमंत्री एवं सभी आगन्तुक का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ हेली सेवा को लेकर यूकाडा ने उठाया अहम कदम, 3 साल का अनुबंध समाप्त, फिर से शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया

इस अवसर पर बंशीधर भगत विधायक कालाढूंगी, गजराज सिंह बिष्ट महापौर हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम, जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल, अनिल डब्बू, प्रताप संधू, श्याम अग्रवाल, विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चानन लाल ढींगरा, सीईओ डा. संजय ढींगरा, सचिव बिन्दू चावला, संयुक्त सचिव मंयक ढींगरा, प्रतिकुलपति प्रो. डा. एसके सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. डा. मनोज कुमार पाण्डेय एंव कुलसचिव डा. अमनजीत सेठी, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉