उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन: उधमसिंह नगर पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार, कब्जे से स्मैक, अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए गए ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ को अमली जामा पहनाते हुए जनपद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस के द्वारा नशे के सौदागरों पर बेहद सख्ती के साथ पेश आ रही है, आप को बता दें कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत जिला पुलिस की एंटी-नारकोटिक टास्क फोर्स ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा रखा है,नशा तस्करों पर अंकुश लगाते हुए पुलिस के साथ ही एसओजी और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के द्वारा भी इन दोनों व्यापक स्तर पर नशा प्रभावित इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है…

बीती रात  एसओजी और कोतवाली काशीपुर ने चेकिंग के दौरान कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया पर उक्त मोटरसाइकिल चालक द्वारा पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में मोटरसाइकिल चालक बदमाश को मुठभेड़ में दबोच लिया गया। मोटरसाइकिल सवार का नाम मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर जिसके कब्जे से अवैध स्मैक अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ से पता चला कि इस पर पूर्व में भी कई मुकदमे हैं। इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉