उत्तराखण्डनैनीताल
एकलव्य क्रिकेट अकादमी ने डीपीएस रूद्रपुर को दो रन से हराकर जीता उद्घाटन मैच


हल्द्वानी:- वेंडी क्रिकेट ग्राउंड गौलापार में श्री बालकिशन देवकी जोशी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन मैच खेला गया, जिसमें एकलव्य क्रिकेट अकेडमी ने डीपीएस रुद्रपुर को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने 121 रन बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीएस रुद्रपुर की पूरी टीम 119 रन में ऑल आउट हो गई।
आज के मैच के मुख्य अतिथि योगेश जोशी और भगवती कैटर्स एवम टेंट हाउस के प्रमोद पांडे रहे। मैन ऑफ द मैच विवेक बिष्ट और फाइटर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मयंक वर्मा को दिया गया तथा बेस्ट बैटर का अवॉर्ड देवांश को दिया गया। मैच के दौरान धर्मानंद जोशी, तनुजा जोशी, डॉ विकल बावड़ी, महेंद्र सिंह मेहरा, जसबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।










